असम में धेमाजी से माजुली द्वीप की सड़क यात्रा
असम के आर पार की हमारी यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुकी थी। पिछले 5-6 दिन से जारी अपनी यात्रा में गुवाहाटी से चलकर हम जोरहट, शिवसागर, चराईदेव, डिगबोई, मार्गेरीटा, लीडो, जगुन जैसे शहरों और कस्बों से होते हुए पूरा असम पार कर अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यानमार सीमा पर स्थित नाम्पोंग कस्बे तक गए। इस दौरान विश्व युद्ध II…